अवनीत इंस्टाग्राम के जरिए अक्सर अपने नए लुक की झलक दिखाती रहती हैं..अब फिर से एक्ट्रेस का सिजलिंग अंदाज देखने को मिला है. इस बार उन्होंने अपनी हॉट अदाएं दिखाते हुए इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने रेड़ लकर का डीप नैक ऑफ शोल्डर स्किन फिट टॉप पहना है...साथ उन्होंने काला चश्मा लगाया है और बालों में रेड़ कलर कराने के बाद ओपन हेयर कर अपना लुक लाइट मेकअप के साथ कंप्लिट किया है...अवनीत हमेशा की तरह इस लुक में भी काफी हॉट और ग्लैमरस दिख रही हैं
Avneet often shows glimpses of her new look through Instagram.. Now again the sizzling style of the actress has been seen. This time, she has shared a story on Insta showing her hot looks, in which she is wearing a deep neck off shoulder skin fit top of Red Locker… She has also put on black glasses and after getting red colour in her hair, she has opened her hair. The look is complemented with light makeup… Avneet is looking very hot and glamorous in this look as always.
#AvneetKaur #AvneetKaurLook